गार्डो को बंधक कर लूटी बंदूक 

मवाना के गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 

मेरठ। बीती रात मवाना में   बदमाशों ने गोल्डन एवेन्यू कालोनी में धावा बोल दिया। कालोनी के दो गार्डों को बंधक बना लिया। गार्डों की राइफल और ट्रांसफार्मर का कीमती समान लूटकर ले गए। वारदात की सूचना पर मवाना पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मेरठ हाइवे पर गोल्डन एवेन्यू कालोनी की है। यह कालोनी निर्माणाधीन कोर्ट बिल्डिंग के बराबर में है। गुरुवार रात 1 बजे के करीब चार बदमाशों ने कालोनी के गार्ड मनोज व दीपक को हथियारों के प्वाइंट पर ले लिया। जान से मारने की धमकी दे दी। बदमाश पिस्टल लिए हुए थे। उन्होंने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था।गार्डों ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्‌टी बांध दी। दोनों की गन लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने वहां रखे ट्रांसफार्मर से कीमती सामान लूटा। कॉलोनी के तीन घरों से पानी की मोटर भी निकाल ली। बदमाश दोनों गार्डों के मोबाइल और वहां लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी निकालकर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज की जा रही चेक

वारदात की सूचना मिलने पर कार्यवाहक मवाना सीओ अभिषेक पटेल, थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों गार्ड से जानकारी ली। बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts