पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

पटना (एजेंसी)। बिहार में पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौक थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा (55) के घर कुछ मेहमान आए हुए थे। वह अपने मेहमानों के लिए सुबह ऑटो रिक्शा लाने के लिए गए थे। इस दौरान मंगल तालाब के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल भाजपा नेता को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts