कश्मीर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम
जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी दबोचे गए
भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर (एजेंसी)।
पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सक्रिय किए जा रहे एक आतंकी मॉड्यूल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है। इस मॉड्यूल के पकड़े जाने से घाटी के भीड़ भरे इलाकों में ग्रेनेड हमले, आइईडी धमाके कर अफरा-तफरी फैलाने और कश्मीर में प्रवासी श्रमिकों की सिलसिलेवार टारगेट किलिंग का बड़ा षड्यंत्र को विफल हो गया है।
इस मॉड्यूल के पास से रिमोट संचालित पांच आइईडी, 30 डेटोनेटर, आइईडी के लिए 17 बैटरियां, तीन मैगजीन व 25 कारतूस समेत दो पिस्तौल, चार हथगोले और 20 हजार की नकदी भी बरामद की गई है। सभी छह आरोपितयों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल का हैंडलर दक्षिण कश्मीर का रहने वाला जैश का एक पुराना आतंकी है जो कुछ वर्ष पहले अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तान भाग गया था। पुलिस ने हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह आशिक नेंगरू हो सकता है। उसने यह मॉड्यूल जम्मू कश्मीर की एक जेल में बंद अपने एक पुराने ओवरग्रांड वर्कर की मदद से तैयार किया है।
No comments:
Post a Comment