आरजीपीजी में  स्किल डेवलपमेंट एवं इंटर्नशिप इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज ,मेरठ में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में एवं महाविद्यालय की उद्योग एकेडमी एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ  की इंचार्ज प्रोफेसर नीना बत्रा के तत्वाधान में डॉक्टर किरण बेदी के नव ज्योति फाउंडेशन इंडिया के द्वारा स्किल डेवलपमेंट एवं इंटर्नशिप इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

     सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में नवज्योति फाऊंडेशन की डायरेक्टर डॉ नीतू शर्मा के द्वारा सरस्वती का माल्यार्पण करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l उसके बाद सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका प्रो नीना बत्रा जी ने नवज्योति फाऊंडेशन इंडिया के सभी सदस्यों का परिचय छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को दिया। तत्पश्चात प्रोफेसर सोनिका चौधरी एवं प्रोफेसर नीना बत्रा के सहयोग से संस्था के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया गया।

 उसके बाद संस्था की सबसे अच्छी छात्रा कुमारी रिद्धि जैन के द्वारा नवज्योति फाऊंडेशन के कोर्स के द्वारा क्या-क्या परिवर्तन उनके जीवन में हुए और क्या-क्या अवसर उन्हें प्रदान किए गए हैं, इसकी जानकारी सभी छात्राओं के समक्ष प्रदान किए गए। उसके बाद नवज्योति फाऊंडेशन की डायरेक्टर डॉक्टर नीतू शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है और हमारा क्या स्किल है जिसे हम आगे करियर के रूप में बना सकते हैं इसे जानने का लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और ऐसी स्किल्स को सीखना चाहिए जिससे आगे हमें नए-नए अवसर प्राप्त हो ।उन्होंने बताया कि नवज्योति फाऊंडेशन इंडिया के द्वारा बहुत सारे कोर्सेज ऐसे करवाए जाते हैं जिसे छात्राएं आगे जाकर अपना कैरियर बना सकती हैं और नए अवसर प्राप्त कर सकती हैl 45 मिनट के उनके व्याख्यान ने आरजी कॉलेज की  छात्राओं एवं शिक्षकों को बांधकर रखा। इस अवसर पर उनके साथ डॉक्टर सोनी जैन, मिस्टर गुरनाम सिंह, मिस रागनी ,मिस्टर संतोष कुमार वहां उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रो नीना बत्रा जी के साथ प्रो ममता उपाध्याय, प्रो सोनिका चौधरी, प्रो भावना मित्तल, प्रो दीक्षा यजुर्वेदी, डॉ गरिमा पुंडीर, डॉ गीता,डॉ शैलजा, डॉ वात्सला ओबेरॉय आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts