टीबी मरीजों को गोद लेकर दिया पोषण आहार 

 मेरठ।2025 तक देश को टीबी मुक्त कराने में पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश की राज्यपाल के आह्वान पर  सामाजिक संगठनों ने  कदम बढ़ाया है। टीबी मरीजों को सामाजिक संगठनों ने गोद लेना आरंभ कर दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को  जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो . एवं चरन लेबोरेटरी ने टीबी से ग्रसित दस बच्चों को गोद लेकर पोषण आहार डीटीओ डा. गुलशन राय को दिया। 
 
 गुरूवार को  टी बी रोगी 10 बच्चों को डीटीओ ऑफिस में डीटीओ डॉक्टर  गुलशन राय की उपस्थिति में पोषक आहार दिया गया । इससे पहले भी संस्था द्वारा करीब 350 बच्चों को राज्यपाल के निर्देशानुसार पौष्टिक आहार दे चुकी है इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता महामंत्री रजनीश कौशल कोषाध्यक्ष  सचिन गुप्ता संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल राजीव ग्रोवर विपिन बंसल हेमंत बंसल डॉ विपुल कुमार  मंजू गुप्ता रजनीश आदि उपस्थित रहे। एसोशिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने बताया कि टीबी मरीजों के पोषण आहार वितरण करने के सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए । तभी हम 2025 तक देश को टीबी मुक्त कर पाएंगे। इस मौके पर डा.विपुल कुमार, अजय सक्सेना,  बेगम , मंजू गुप्ता, आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts