जन्मदिन के 9 दिन पहले ही जश्‍न में डूबी हिना खान
मुंबई । स्तन कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान की इन दिनों कीमोथेरेपी चल रही है। 2 अक्टूबर को वो सैंतीस साल की हो जाएंगी, लेकिन अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन से 9 दिन पहले ही इस जश्‍न में डूबने का फैसला कर लिया है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने अपने 20.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया, जिसमें उन्होंने गुलाब की नाजुक पंखुड़ियों से सजे एक शानदार केक का स्नैपशॉट पोस्ट किया और उसके ऊपर एक सुनहरी मोमबत्ती रखी। केक की खूबसूरती उनके कैप्शन से मेल खाती है, जिसमें लिखा है, जश्‍न शुरू हो गया है, फर्स्‍ट केक।

यह सरल लेकिन सुंदर इशारा उनके जन्मदिन के जश्न की शुरुआत को दर्शाता है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जीवन के खास पलों को गले लगाते हुए आशा और खुशी बिखेरता है।हिना ने 11 सितंबर को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया था। उन्होंने कहा कि उनका 'म्यूकोसाइटिस' पहले से काफी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

अभिनेत्री ने लिखा, ''मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूंं।''

No comments:

Post a Comment

Popular Posts