राहगीरों के लिए अभिलाषा फाउंडेशन वाटर कूलर लगाया
नागा बाबा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया भंडारा
मेरठ। बाबा ट्रस्ट सुरुजकुंड रोड पर एक भंडारे का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर अभिलाषा फाउंडेशन के स्थापना एवं सावन के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर अभिलाषा फाउंडेशन द्वारा मूर्ति महादेव मंदिर नागा बाबा ट्रस्ट सूरजकुण्ड पुलिस चौकी के बराबर में वॉटर कूलर भी स्थापित करवाया , साथ ही में वहाँ पर हुए भंडारे में सहयोग करवाया है।
वॉटर कूलर का उद्धघाटन मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता , राज गोपाल मौजूद रहे । सुबह भंडारे के आरंभ पंडित सुनील भराला ,महापौर हरीकांत अहलुवालिया ,कमल दत्त शर्मा,,संजीव जैन सिक्का, द्वारा पूजन करा के शुरू करवाया।संस्था की अध्यक्ष ममता गर्ग ने बताया कि इस साल अभिलाषा फाउंडेशन ने यह दूसरा वॉटर कूलर लगवाया है । संस्था की सचिव पारुल अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा धार्मिक एवं जनहित कल्याण के कार्य करती रहती है। ममता गर्ग , योगिता अग्रवाल , पारुल अग्रवाल, आशा मल्होत्रा, निशा गुप्ता , पूनम शर्मा और शालू मक्कड़ , प्रवीण अरोरा, राधा मोहन, ब्रज मोहन, गौरव, वेभव ,आयुष, देवेंद्र आदि का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment