स्पेस एकाडेमी ने एक तरफा जीत दर्ज की 

द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट  खेले गये तीन मैच 

मेरठ। आईटीआई मैदान पर रविवार को द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट तीन मैच खेले गये। पहले मैच में स्पेस एकाडेमी ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए गली बॉयज को हराया। 

 पहला मैच  मे स्पेस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं स्पॉट एक्स की तरफ से सबसे ज्यादा गौरव सिद्धार्थ ने 50 रन बनाए वहीं राघव ऋषि ने 37 और अनंत अलग ने 34 रन बनाए। गली बॉयज की तरफ से हिमान ने दो विकेट लिए जवाब में गली बॉयज की पूरी टीम मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई विशांक ने 5 व वरुण ने चार विकेट लिए गली बॉयज की तरफ से सबसे ज्यादा रन पप्पू शर्मा (35)ने बनाए।

दूसरा मैच मेरठ किंग्स और ओसियन टाइटंस के बीच में खेला गया जहां मेरठ किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए मेरठ किंग की तरफ से सबसे ज्यादा रन राजेंद्र ने बनाए ओसियन टाइटंस की तरफ से कपिल ने दो विकेट लिए जवाब में ओसियन टाइटंस की ने 20 ओवर में 146 रन बना सके ओसियन टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन भूरा ने बनाया 49 व ऋषि ने 35 रनों का योगदान दिया वीन्नी और आदित्य शर्मा ने दो दो विकेट लिए। 

तीसरा मैच स्पोर्ट्स और रॉयल गरूड़ के बीच में खेला गया जिसमें टॉस जीतने के बाद स्पोर्ट एक्स ने 236 रन बनाए जिसमें रोहित भिंडर ने शानदार शतक लाया गया अपने शतक के लिए रोहित भिंडर को मैन ऑफ द मैच मिला। बेस्ट बॉलर वीशंक रहे वह बट्स बैट्समैन अनंत लग रहे। जिन्होंने शानदार 52 रन बनाए।बेस्ट फील्डर उज्जवल को मिला। टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया अगले तीन मैचेस अगले रविवार को खेले जाएंगे।खिलाड़ियों को पुरस्कार क्रिकेट कोच अतर अली जी के द्वारा दिया गया इस अवसर पर सचिन चौहान अंकित शर्मा विवेक शर्मा वी डॉक्टर सचिन शर्मा मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts