गो वंश के साथ गलत करते नेपाली युवक को लोगों ने पकड़ा
मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के काली पल्टन मंदिर के पास बीती रात को पब्लिक ने एक नेपाली युवक को गलत हरकते देख पकड़ लिया। जमकर उसकी खैर खबर लेते हुए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आधी रात के समय नशे में धूत नेपाली युवक गो वंश के साथ गलत हरकत कर रहा था। तभी वहां से गुजर युवकों की नजर नेपाली युवक पर पड़ी तो पहले तो युवकों ने उसकी जमकर खैर खबर ली। बाद में सदर थाना पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक को सौंप दिया। शिकायतकर्ता योगेश ठाकुर ने बताया कि वो रात 1 बजे औघड़नाथ मंदिर सदर की तरफ से चाय पीकर घर लौट रहे थे। उसके साथ उसके दो दोस्त दीपक और एक दूसरा साथी भी था। तभी देखा कि सड़क किनारे एक व्यक्ति गो वंश से गलत हरकत कर रहा है।तभी इन युवकों ने आरोपी को पकड़कर सदर थाने लाए और पुलिस को सौंपा। युवकों ने कहा कि जो जानवरों को नहीं छोड़ रहे, वो हमारी माताओं, बहनों का सम्मान कैसे करेंगे। युवकों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया है। पकडे गये आरोपी का नाम खेमचंद पुत्र भोपबहादुर है। जो डाटाकटरी होटिया बाजार थाना मानीपोहर नेपाल का हने वाला है।
No comments:
Post a Comment