कैंटर की टक्कर लगने से दो पक्षों में टकराव,कई घायल

हापुड़ । पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर में कैंटर की टक्कर लगने से युवती सहित दो लोग घायल हो गए। इस हादसे को लेकर गांव में दो पक्षों आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षो के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। इस विवाद में करीब सात लोग घायल हो गए। मामले से जुड़ी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गांव हिंडालपुर के अंकुर एक कंपनी में गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी पीछे कर रहा था, इसी बीच गाड़ी की टक्कर लगने से हरवीर और रिया घायल हो गए। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों में मामूली कहासुनी हो गई, जिसको गांव के अन्य लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो घए और विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। 

इस मामले की सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts