छोटे भाई से बडे़ भाई को चाकुओं से गोंदकर उतारा मौत के घाट
घटना को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के नानू गांव में बीती रात मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू व सरिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश मेें कई स्थानों पर दबिशे दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चला। वहीं बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नानू गांव में रशीद का परिवार रहता है। देर रात उसके पुत्र आदिल की सबसे छोटे भाई गुलफाम की किसी बात को लेकर शुक्रवार रात कहासुनी हो गई। इसी से गुस्से में आए गुलफाम ने आदिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। आदिल की चीख सुनकर घरवाले जाग गए। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजन आदिल को तुरंत कैलाशी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल को सुभारती अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रशीद के बड़े बेटे आदिल को बचपन में ही उसकी मौसी जो मेरठ लिसाड़ी गेट में रहती है उनके परिवार ने गोद ले लिया था। आदिल की परवरिश मौसी-मौसा के घर में हुई। बाद में मौसा की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से आदिल मुजफ्फरनगर कोतवाली में अपने ससुराल में रहता था। 4 दिन पहले आदिल की पत्नी मुजफ्फरनगर अपने मायके से मेरठ सरधना में अपनी ससुराल आई थी। शुक्रवार को आदिल भी सरधना पहुंचा। घर पहुंचने के बाद रात को आदिल और गुलफाम का झगड़ा हुआ। गुलफाम ने उसकी हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया की नानू गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की है। शव पीएम को भेज दिया है। जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को पीटकर मारने का मामला सामने आया है। परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए 2 टीमें लगाई हैं। आरोपी अभी फरार है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment