पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के वैगन में आग

आग लगे वैगन को मालगाड़ी से अलग कर आग पर काबू पाया गया 

मेरठ। शनिवार को थाना रेलवे रोड स्थित रोहटा फाटक के पास रेलवे यार्ड से भरतपुर जा रही मालगाड़ी के पेट्रोल वेगन में आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया । कोई जनहानि नहीं हुई। आग कैसे लगी इसका पता किया जा रहा है। अगर आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उन्हें रेलवे सिटी स्टेशन से सूचना मिली थी कि वैगन में आग लगी है। तुरंत टीम और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां एक घंटाघर और एक पुलिस लाइन से मौके पर पहुंची और आग बुझाई। वैगन में पेट्रोल था। 65 हजार लीटर पेट्रोल की क्षमता वाला वैगन है जिसमें आग लगी है। टीम ने वैगन को मालगाड़ी से काटकर अलग लाइन पर किया। तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। कोई जनहानि नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts