इमाम हुसैन की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन
मेरठ। जैदी नगर सोसायटी पंजतनि इमाम बारह में आज शिया समुदाय के लोगो ने इमाम हुसैन की याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। जिसमें शिया समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
इस कैम्प को हर साल की तरह इस साल भी इमाम हुसैन की शहादत ओर देश के शहीदों की याद में लगाया जाता है। इस कैम्प की मदद से जो लोग परेशान होकर हताश हो जाते है जिनको ब्लड नहीं मिल पाता अपने मरीजों के लिए उनके लिए इमाम हुसैन ब्लड बैंक द्वारा इसकी व्यवस्था कराई जाती है और लोगो की मदद की जाती है। इस मौके पर खुर्शीद हैदर ज़ैदी,ज़ाहिर आलम,सुल्तान हैदर ज़ैदी,शब्बन जैदी,अर्शी,आशीष ज़ैदी,मुन्नू हैदर जैदी, नवाब ज़ैदी,कासिम रजा आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment