इंटर कंपनी वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ।सोमवार को 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में विद्या कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग बागपत रोड मेरठ में आयोजित किया जा रहा ।
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 264 और थल सेना कैंप में कैडेट्स को सूबेदार किशोर के द्वारा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। साथ ही नायब सूबेदार सुबोध द्वारा कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर का अभ्यास कराया । कैडेट्स की चार कंपनियों अल्फा, ब्राओ,चार्ली,और डेल्टा के बीच में फर्स्ट ऑफिसर संदीप शर्मा द्वारा इंटर कंपनी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली कंपनियों के कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय उभरते भारत में युवाओं का योगदान रखा गया। कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी द्वारा कैडेट्स को मोटिवेशनल व्याख्यान दिया गया। कैंप में मेरठ के 400 कैडेट्स और एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश से थल सेना के लिए 86 कैडेट्स भाग ले रहे है। कैंप में चीफ ऑफिसर संजीव कुमार, लेफ्टिनेंट उमेश कुमार, थर्ड ऑफिसर विजयपाल, सूबेदार मेजर भीम सिंह, नायब सूबेदार प्रवेश कुमार, करण सिंह, संदीप उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment