फंदे से लटका मिला विवाहिता शव
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के गांव असीलपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शनिवार देर शाम को महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया।मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज की मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
महिला की पहचान तबस्सुम के रूप में की गई है, जो गांव के निवासी सदाकत की पत्नी थी। शनिवार की शाम को जब सदाकत ने पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो उसने तुरंत अपने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार में हड़कंप मच गया और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment