भाकियू तोमर ने सिद्धार्थ त्यागी को सौंपी अहम जिम्मेदारी
मंसूरपुर। क्षेत्र के गांव पुरा में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक पंचायत हुई। जहा पुरा गांव के किसानों ने भाकियू (तोमर) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर और उनकी टीम का ढोल, नंगाडो, फूल मलाओ के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पंचायत मे लगभग तीन दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर पंचायत में पहुंचे। पंचायत मे सैकड़ो की तादाद में किसानों ने हिस्सा लिया।
संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी ने पंचायत को सम्बौधित करते हुए कहा कि सरकार कतई भी किसानों का ध्यान नहीं कर रही है। और भाजपा सरकार मे अधिकारी बेलगाम हो गये है। ना सरकार और ना ही अधिकारी किसान हित मे काम कर रहै है। उसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने भी पंचायत मे अपने विचार रखे और उन्होने कहा कि हमे किसी भी सरकार से कोई परहेज नही है ।हमे अगर परहेज है तो उनकी गलत नीतियों से जो सरकार किसान हित मे काम करेगी। उसका हम स्वागत करते है। लेकिन अगर कोई भी सरकार किसान हित मे काम नही करेगी। उसका हम विरोध करेगे। पंचायत मे किसानो के समर्थन से सिद्धार्थ त्यागी को पश्चिमी यूपी प्रदेश सचिव बनाया गया। इस मौके पर पवन त्यागी, दीपक तोमर, चंदन त्यागी, खुशहाल, विशाल, इस्लाम, अभीषेक, आशीष, अजय त्यागी, सुभाष त्यागी, कल्लू त्यागी, सुधीर त्यागी आदि मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment