अनाथ नहीं हुआ हमास आईडीएफ का टारगेट खान यूनिस का कसाई अभी जिंदा हैं 

 तेहरान,एजेंसी। हमास के दो शीर्ष नेताओं की मौत के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या हमास नेतृत्व विहीन हो गया है। दावा किया जा रहा है कि हमास के पास अभी और भी कई नेता हैं जो कमान संभाल सकते हैं, जिसमें से एक है याह्या सिनवार। इजराइल की 'मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट' में भी सिनवार का नाम पिछले कई सालों से है।

हमास को खत्म करने के मंसूबे लेकर इजराइल इस जंग में आगे बढ़ रहा है। इस्माइल हानिया और मोहम्मद देइफ की मौत इजराइल के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है। आतंकी संगठन के दोनों शीर्ष नेताओं की मौत के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर हमास को संभालेगा कौन? क्या हमास अब अनाथ हो गया, इसका कोई माई-बाप नहीं बचा है? लेकिन ऐसा है नहीं।अभी भी हमास के पास ऐसे कई नेता हैं जो इसके कर्ता-धरता माने जाते हैं। उन्हीं में से एक मुख्य लीडर है याह्या सिनवार।

इस्माइल हानिया की मौत के बाद मोहम्मद दीफ की नाम चर्चा में था कि वो संगठन को संभाल सकते हैं। लेकिन फिर उसकी मौत की भी खबर सामने आ गई। अटकलें ये भी थीं कि हानिया का बेटे भी अब अपने पिता की जगह ले सकता है। ऐसा हुआ नहीं। माना जाने लगा कि हमास अब नेतृत्व विहीन हो गया है। एक अनाथ संगठन जिसका कोई भी लीडर नहीं है। लेकिन इजराइल खुद ये बात जानता है कि जंग अभी खत्म नहीं हुई है। याह्या सिनवार अभी भी लापता है जिसे इजराइल कई सालों से ढूंढ रहा है।

याह्या सिनवार गाजा में हमास की सियासी शाखा के नेता हैं जो इसराइल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के पीछे, हमास के अन्य नेताओं के साथ-साथ इजराइल सिनवार को भी जिम्मेदार मानता है। बता दें कि इस हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे थे और तकरीबन 200 से ज्यादा लोग अगवा कर लिए गए थे। इस हमले के बाद ही इजराइल ने साफ कर दिया था कि याह्या सिनवार हमास का कमांडर है और उसकी मौत निश्चित है।इजराइल ने ये भी दावा किया था कि हमले का फैसला याह्या सिनवार ने ही किया था। याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया के बाद हमास के दूसरे सबसे बड़े और ताकतवर नेता माने जाते हैं। IDF का दावा है कि सिनवार अभी डर के कारण किसी सुरंग में छिपा हुआ है। उसे डर है कि अगर उसने किसी से बात भी की तो मारा जाएगा। फिलहाल, उसके ठिकाने का कुछ पता नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि सिनवार हमास को अभी भी अंदर ही अंदर कंट्रोल कर रहा है। याह्या सिनवार को लोग अबु इब्राहिम के नाम से भी जानते हैं।

याह्या सिनवार के अलावा एक और नाम चर्चा में है जिसे हमास का अगला लीडर माना जा रहा है। इस संभावित लीडर का नाम खालिद मेशाल है। अन्य हमास लीडर्स की तरह खालिद को भी इजरायल ने जान से मारने की कोशिश की है। माना ये भी जा रहा है कि खालिद उसने ईरान के साथ मिलकर इजरायल पर हमले की तैयारी भी करना शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts