बीच सड़क छात्रा से छेड़छाड़

विरोध करने पर मनचले ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तेजाब से नहलाने की दी धमकी

मेरठ।   थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पड़ोस के रहने वाले मनचले ने बीए की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी मनचले ने छात्रा को बीच सड़क लिटा-लिटा कर पीट दिया। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपी के कारण वह कॉलेज भी नहीं जा रही है।छात्रा ने शुक्रवार को एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 अपनी मां का सहारा लेकर बीए क्लास की एक छात्रा उखड़े पैरों से कराहती हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित छात्रा ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को बताया कि उसके पड़ोस का रहने वाला एक मनचला उसके साथ काफी समय से कॉलेज आते जाते छेड़छाड़ कर रहा था।छात्रा ने रोते हुए बताया कि तीन पहले वह घर से किसी काम के लिए निकली थी तभी आरोपी ने उसे रास्ते में रोकरकर छेड़छाड़ कर दी थी। जब छात्रा ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसे बीच सड़क पर लिटा-लिटा कर पीट दिया। और आरोपी उसे तेजाब से नहलाने की धमकी दे रहा है।

छात्रा का आरोप था कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं। पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की गुहार लगाई मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपी पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts