शादी वाला घर की थीम पर मनाया तीज उत्सव 

मेरठ।रविवार को प्रीमियम क्लब  द्वारा  तीज के अवसर पर ली ग्राण्ड बैंक्वेट,दिल्ली रोड में तीज समारोह का आयोजन किया गया।  अध्यक्ष रंजना-आशीष,सचिवअनिका-प्रणव,कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।               चेयरमैन संजय -योगिता व पंकज- प्रियंका ने सदस्यों को तीज गेम्स खिलवाया।तीज कांटेस्ट के जज सकूँन सलून की डायरेक्टर सुधा सिंह व मुक्ताकाश एकेडमी डायरेक्टर विचित्रा कौशिक रही।तीज समारोह के सर्वप्रथम डांस कार्यक्रम क्लब के बाल सदस्यों द्वारा किया गया।कार्यक्रम की थीम शादी वाला घर थी।सभी सदस्य द्वारा विवाह उत्सव के रीति रिवाज से जुड़े प्रतियोगिता का आनंद लिया।कार्यक्रम में क्लब महिलाओं द्वारा हल्दी ,महेंदी क्लब की 25 से अधिक महिलाओं द्वारा विभिन्न गानों पर सूंदर प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम में 18 से अधिक केटेगरी में  प्रतिभागियों ने भाग लिया व सभी को क्राउन,सैशे व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts