फटे नोट को लेकर दो पक्षों में चले लाठी -डंडे
दुकानदार समेत पांच हुए चोटिल ,मुकदमा दर्ज
मेरठ। थाना किठौर के महलवाला गांव में फटे नोट को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद हो गया। जिस पर दोनो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये। दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें पांच लोग घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया ।वहीं पुलिस ने बसपा नेता के रिश्तेदार समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला महलवाला गांव का है। यहां चंद किरण किराना स्टोर चलाता है। मंगलवार दोपहर गांव का ही रहने वाला बिलाल किराना स्टोर से सिगरेट लेने पहुंचा था। बिलाल ने चंद किरण को 10 रुपए का फटा नोट दे दिया। चंद्र किरण ने नोट को लेने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर बिलाल की चंद किरण से कहासुनी होने लगी।आरोप है कि बिलाल ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। चंद्र किरण के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर किराना स्टोर मालिक चंद किरण के परिवार वाले भी निकल आए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे।
किराना स्टोर का मालिक चंद किरण थाने पहुंचा। बसपा नेता और पूर्व सांसद बाबू मुनकाद के जीजा इकबाल, और उसके बेटे शादाब सहित रईस, जैद, बिलाल, आमिल, कैफ के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित किराना स्टोर मालिक चंद किरण की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment