सिपाही की सूझबूझ से कारोबारी का खोया मिला पर्स

 मेरठ।  बेशक एक दूसरे काे धाेखा का चलन तेजी  से बढ़ रहा हो लेकिन आज भी ईमानदारी जिंदा है। इसका नमूना मेरठ में देखने को मिला है।  जब हरिद्वार से लखनऊ जा रहे एक कारोबारी का पर्स ट्रेन में गिर गया। इत्तेफाक से पर्स एक पुलिसकर्मी को  मिला गया। जिसमें लिखे फोन नम्बर पर पुलिसकर्मी ने फोन कर कारोबारी को उसका पर्स लौटा दिया। अपने पर्स की उम्मीद छोड़ चुके कारोबारी ने मेरठ पुलिस को शुक्रिया कहा।

मेरठ पहुंचे विशाल त्यागी ने बताया कि वो ट्रेन से हरिद्वार से लखनऊ जा रहे थे। तभी उनका पर्स ट्रेन में गिर गया था। पर्स में 2 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और कैश था। पुलिसकर्मी सुमित ने उनसे संपर्क किया और उन्हें मेरठ बुलाया। उसने  तो उम्मीद छोड़ दी थी कि मुझे मेरा खोया हुआ पर्स अब वापस नहीं मिलेगा। लेकिन आज पुलिस की वजह से मुझे मेरा पर्स वापस मिला है।विशाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि पुलिस कुछ नहीं करती, लेकिन आज मेरी वो सोच बदल गई। सुमित ने सोशल मीडिया पर पर्स की जानकारी शेयर की थी।यह जानकारी किसी तरह पर्स के असली मालिक विशाल तक लखनऊ पहुंची। तब दोनों का आपस में संपर्क हुआ और मेरठ पुलिस ने विशाल को मेरठ बुलाकर पहचान कर पर्स वापस लौटा दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts