खड़े कंटेनर के पीछे घुसी डीसीएम, चार की मौत एक घायल, अस्पताल में भर्ती
कन्नौज (एजेंसी)।कन्नौज जिले में सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से आ रही डीसीएम घुस गई। हादसे में डीसीएम सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में दम तोड़ने वाले तीन लोगों की शिनाख्त कर ली है और चौथे की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के एक ढाबे के निकट शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में दिल्ली से आ रही डीसीएम पीछे से घुस गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से डीसीएम में सवार लोगों को बाहर निकाला, जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी थी और एक घायल था। घायल को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के पास मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने तीन की शिनाख्त की।
पुलिस ने बताया कि हादसे में दम तोड़ने वालों में जौनपुर के मछली शहर के मैथिली मथुरा निवासी पवन कुमार (34) पुत्र लालजी, अमेठी के शहर कोतवाली के रमईपुर निवासी सोनू शर्मा (25), अमेठी के शाहगंज थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी प्रशांत कुमार सिंह (23) पुत्र पवन सिंह हैं। चौथे मृतक और घायल की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस के शवगृह में रखवा दिया है।
No comments:
Post a Comment