संदेशे आते हैं देशभक्त  कार्यक्रम में युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका 

 मेरठ। मेरठ के जूनियर सनी देओल ने मंगलवार को  अपने आने वाले प्रोजेक्ट संदेशे आते है देशभक्त कार्यक्रम  के बारे में जूनियर सनी राजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार में कलाकार अपने आप को निखार सकते है। 

जीव कुमार ने कहा कि अगर इस तरह के प्रोग्राम शहरो में होने चाहिए ताकि जो कलाकार अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहते है उनको वो स्टेज मिले  जिसपर वो अपनी कला को दिखा सके और अपने आप को ओर बेहतर बना सके। राजीव कुमार ने कहा कि मेरा हमेशा से ही प्रयास रहता है कि में अपने शहर अपने देश के लोगों को उनकी कला की कद्र करते हुए उनको वो स्टेज  जिस से उनकी अपनी पहचान बन सके।लोग उनको देखे और कलाकारों की प्रशंसा करे। उन्होंने कहा कि एक कलाकार का क्या सपना होता है वो अच्छी तरह जानते है। और उसको किस मेहनत मशक्कत के बाद हासिल किया जाता है।  आज फिर एक बार सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप प्रस्तुत करता संदेशे आते हैं देशभक्त प्रोग्राम ताकि लोग इसको पसंद करे इसमें भाग ले और कुछ करके दिखाये ओर विनर बने।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts