लिव-इन में रह रही लड़की का शव पंखे से लटका मिला 

 मुजफ्फरनगर के युवक  संग 3 साल से रह रही थी, प्रेमी फरार

मेरठ। थाना गंगा नगर में शुक्रवार को लिव इन रिलेशन में रह रहे एक युवती का शव कमरे पंखे से लटका मिला। घटन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक घटन के बाद से फरार चल रहा है।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। युवती की मौत पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

लक्खीपुरा गली नम्बर तीन निवासी इरम पिछले तीन साले से मुजफ्फर निवासी फैसल के साथ गंगानगर में एक किराए के मकान में लिव इन रिेलेशन में रह रही थी। शुक्रवार की सुबह मकान मालिक ने मकान मालिक ने सबसे पहले इरम का शव  फंदे पर लटका देखा। इसके बाद उसके घरवालों को बताया। सूचना पर लिसाड़ी गेट से घरवाले बेटी के घर गंगानगर पहुंचे। गंगानगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवती के घरवालों ने पुलिस को बताया कि इरम तीन साल से यहां मुजफ्फरनगर निवासी फैसल के साथ रह रही थी। दोनों एक ही समुदाय के हैं। प्रेमी मौके से फरार है। उसका नंबर भी बंद है। युवती का पिता रिहान मजदूरी करता है।

इरम के परिजनों  का कहना है कि मरने से पहले उसने अपनी मम्मी गुलनाज को वीडियो कॉल की थी। वीडियो कॉल पर वह काफी रो रही थी। इरम 4 भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। सबसे पहले बड़ा भाई, उसके बाद इरम, इसके बाद एक भाई और सबसे छोटी एक बहन है। घरवालों ने अभी तहरीर नहीं दी है। कहा कि बेटी को दफन करने के बाद ही तहरीर देंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts