आज का दिन अमर बलिदानियो के बारे में विचार करने और देश को कैसे और आगे ले जाना है इस विषय पर आत्ममंथन करने का दिन-आयुक्त 

कमिश्नरी कार्यालय में आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

मेरठ। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कमिश्नरी कार्यालय में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे। ने ध्वजारोहण किया। आयुक्त ने कहा कि मेरठ क्रांतिभूमि है। हमें जो आजादी मिली है वह आसानी से नहीं मिली है बल्कि लंबे संघर्ष के बाद मिली है।

 उन्होंने कहा कि आज का दिन अमर बलिदानियों के बारे में विचार करने तथा देश को कैसे और आगे ले जाना है इस विषय पर आत्ममंथन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में हम सभी को अपना योगदान देना है। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया व आयुक्त  द्वारा पौधारोपण भी किया गया।इस अवसर पर अपर आयुक्त जसजीत कौर, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, अपर आयुक्त अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts