ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर तीमारदारों का हंगामा

 चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप 

मेरठ। शास्त्री नगर गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रसौली के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल के दो चिकित्सकों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया। परिजन ने थाना नौचंदी पुलिस से अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
मोदीपुरम कली गार्डन कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय कुमकुम गर्ग को सोमवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने उनके रसौली होने की बात कहते हुए ऑपरेशन करने को कहा। कुमकुम के भाई विकास ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे कुमकुम को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। दोपहर तीन बजे ऑपरेशन होने के बाद कुमकुम को ओटी से बाहर लाया गया तो उनके मुंह से झाग आ रहे थे। उनके शरीर में सांस नहीं थी। इसको लेकर परिजन ने हंगामा किया।
 
उन्होंने ऑपरेशन करने वाले एक महिला व एक पुरुष डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। जिससे उनकी मौत हो गई। परिजन का कहना था कि उन्हें लाइव सपोर्ट दिया जाता, लेकिन ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई। उन्होंने डॉक्टर पर कुमकुम को लापरवाही बरतकर मारने का आरोप लगाया।

हंगामे के बीच नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना था कि पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा, इसके बाद ही मुकदमा दर्ज होगा। देर शाम परिजन शव को घर ले गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts