शेख हसीना की जमीन से लेकर आसमान तक भारत ने की निगरानी
बांग्लादेश से भारत ऐसे सुरक्षित पहुंचीं, एनएसए अजीत डोभाल से की लंबी बात
नयी दिल्ली,एजेंसी। सत्ता से हटने के बाद भारत पहुंची शेख हसीना को सुरक्षा देने के लिए भारत ने पुख्ता इंतजाम किये। बांग्लादेश से भारत पहुंचने तक जमीन से लेकर आसमान से उनके विमान पर कड़ी नजर रखी गयी। इतना ही नहीं सोमवार को दोपहर 3 बजे के आसपास भारत की ओर आते हुए एक निचले लेवल पर उड़ने वाले विमान का पता लगाया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के सत्ता से हटने के बाद, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार थीं। क्योंकि वह एयर फोर्स के जेट में सुरक्षा के लिए भारत की ओर जा रही थीं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय एयर फोर्स के रडार सक्रिय रूप से बांग्लादेश के ऊपर हवाई क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे । सूत्रों की मानें तो भारत ने शेख हसीना के जेट को भारत के अंदर जाने की अनुमति दी गई क्योंकि वायु रक्षा कर्मियों को पता था कि उसके अंदर कौन है. सूत्रों ने बताया कि विमान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए, पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरपोर्ट से 101 स्क्वाड्रन के दो राफेल फाइटर जेट विमान के रूप में बिहार और झारखंड के ऊपर उड़ान भर रहे थे।
भारतीय सुरक्षा अधिकारियों की बैठक
सूत्रों ने बताया कि विमान अपने उड़ान पथ पर था और जमीन पर मौजूद एजेंसियां और उसके तथा जमीन पर मौजूद शीर्ष भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच लगातार संपर्क के साथ उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
No comments:
Post a Comment