गुरूकुलम  इंटरनेशनल में अनुशासन समिति का गठन 

 मेरठ। द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, मवाना रोड ब्रांच में बुधवार को अलंकरण समारोह में अनुशासन समिति का गठन किया गया, जिसमें कक्षा 12 के छात्र निशांत हेड बॉय व पारिसा को हेड गर्ल, कक्षा 11 से वॉइस हेड बॉय इबाद, वॉइस हेड गर्ल वर्तिका, साहिबजादा अजीत सिंह जी हाउस, साहिबजादा जुझार सिंह जी हाउस, साहिबजादा जोरावर सिंह जी हाउस एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी हाउसिस से हाउस कैप्टन, चारों हाउसिस से स्पोर्ट्स कैप्टन,अनुशासन इंचार्ज, सांस्कृतिक गतिविधि इंचार्ज, कक्षा मॉनिटर एवं कक्षा प्रीफेक्ट को भी चुना गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप के  चेयरमैन कवल जीत सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी  नूपुर गोयल (मुख्य अतिथि) को स्मृति चिन्ह भेंट कर की गई।इसके पश्चात पदारोहण समारोह का आयोजन किया गया। अनुशासन समिति के चयनित सभी पदाधिकारियों को बैज व सैशे पहनाया गया।मुख्य अतिथि द्वारा अनुशासन समिति को सैश तथा बैज पहनाकर उनके साथ लंबी चर्चा की गई, और उन्हें भविष्य के लिए अपने आप को तैयार होने के लिए कहा गया।ग्रुप चेयरमैन कवल जीत सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को अपने पद अनुरूप प्रदर्शन करने और जिम्मेदारी का निर्वहन सजगता से करने का आवाहन किया गया।कार्यक्रम में अभिभावकों की भी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. ऋतु राजवंशी के द्वारा विद्यार्थियों को अपने कार्य को लग्न व पूरी ईमानदारी, निष्ठा से करने की शपथ दिलाई गई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts