फिजिक्स वाला ने लॉन्च किया स्कूल ऑफ स्टार्टअप्स

-युवा पीढ़ी को एम्प्लॉयर्स बनने और भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करेगा

नोएडा। भारत के प्रमुख एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला ने शिक्षा को देश भर में पहुँचाने के मिशन में अपने पी डब्ल्यू फाउंडेशन के तहत पी डब्ल्यू स्कूल ऑफ स्टार्टअप्स लॉन्च किया है, पीडब्ल्यू के नोएडा कॉरपोरेट ऑफिस में स्थित यह संस्थान पारंपरिक शिक्षा और तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम के बीच की गैप को भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें एंटरप्रेन्योरियल स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया है। पीडब्ल्यू स्कूल ऑफ स्टार्टअप्स उभरते हुए उद्यमियों और अपने विचारों को सफल व्यापारों में बदलने की इच्छा रखने वालों के लिए मंच प्रदान करता है, जिसमें किफायती कार्यक्रम, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, स्ट्रेटेजिक मेंटरशिप और फंडिंग की सुविधा शामिल हैं।

फिजिक्स वाला (पी डब्ल्यू) के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, मेरा मानना है कि भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने से हमारे राष्ट्र की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है और टियर 2 और 3 शहरों से उभर रहे स्टार्टअप्स में मैं अपार संभावनाएं देखता हूं, इन उभरते हुए उद्यमियों के पास अद्भुत व्यावसायिक विचार होते हैं लेकिन, अक्सर मार्गदर्शन की कमी और एक सहायक समुदाय की अनुपस्थिति के कारण ये संघर्ष करते हैं।

फिजिक्स वाला (पी डब्ल्यू) के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने कहा, पी डब्ल्यू एस ओ एस के माध्यम से हम उन्हें अनुभवी स्टार्टअप संस्थापकों और प्रमुख हस्तियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक संगठनों का विस्तार किया है इसके अतिरिक्त, हमने अगले 60 महीनों में कम से कम 100 स्टार्टअप्स का समर्थन करने के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक फंड स्थापित किया है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts