बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विराेध में संयुक्त व्यापार संघ के आह्वान पर 16 को मेरठ बंद का ऐलान
मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 16 अगस्त को मेरठ बंद का आह्वान किया गया है। मेरठ में संयुक्त व्यापार संघ की कॉल पर अब सभी व्यापारिक संगठन एकजुट हो गए हैं। सभी ने मिलकर तय किया है कि 16 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखेंगे।संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुट, मेरठ व्यापार मंडल के साथ विभिन्न व्यापार संघों की बैठक भी हुई। व्यापारियों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है।
संयुक्त व्यापार संघ अजय गुप्ता गुट की एक बैठक बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हुई। बैठक संयुक्त व्यापार संघ कोषाध्यक्ष पवन मित्तल के निवास पर हुई। अजय गुप्ता ने कहा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को तुरंत रोका जाए।महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा कि शहर के सभी व्यापारी एकजुट होकर 16 अगस्त को दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रकट करेंगे।व्यापारियों के मेरठ बंद के आह्वान में हिंदू संगठन भी जुड़ रहे हैं। समाजसेवी दीपक शर्मा ने कहा कि 16 अगस्त को सुबह 10 बजे सभी धार्मिक और हिंदू संगठन बिना किसी बैनर और तख्ती लेकर मौन जुलूस निकालेंगे। हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल ने बताया कि संगठन 16 अगस्त को बंद का समर्थन किया है।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में सरकार, पुलिस और सेना सभी मौन हैं और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संगठन ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि 16 अगस्त को सभी व्यापारी दोपहर एक बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें।मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल ने बांग्लादेश में हिंदुओं और व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ के मेरठ बंद का समर्थन किया।
No comments:
Post a Comment