काजीपुर गांव में करंट लगने से सात पशुओं की मौत 

 मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम 

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 

मेरठ।  लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में गुरुवार सुबह-सुबह हाइटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया। फॉल्ट के कारण गांव में 7 पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई है। गांव में सुबह से बिजली नहीं है, वहीं जिन पशुओं की मौत से लोगों का भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लागों को शांत कराया।

गुरूवार की सु  सुबह-सुबह अचानक लाइन में फॉल्ट हुआ। बिजली का करंट उतर गया और जानवरों की मौत हो गई। हादसे गांव के रहने वाले यशपाल की दो भैंस और एक गाय की मौत हो गयी  सुरेंद्र की दो भैंस और दो कटडे की दर्दनाक मौत हो गयी। गुस्साए ग्रामीण सुबह 9 बजे से ग्रामीण हापुड़ रोड की जुबैदा मस्जिद के पास पहुंचे और सड़क जाम कर दी । महिलाओं, बच्चों सहित गांव वाले सड़क पर जमकर बैठ गए । दोनों तरफ का ट्रैफिक भी रुक गया। इसके कारण लगभग 3 किमी लंबा जाम लग गया । ग्रामीणों की मांग थी कि पहले उन्हें इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए। गांव के लोग विद्युत विभाग की हाई टेंशन लाइन में फाल्ट होने के चलते करीब 10 लाख रुपए का नुकसान बताकर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।हंगामे के बाद बिजली विभाग के अफसरों को फोन किया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला।  बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रशासनिक अफसर मौके परकाफी देर बाद पहुंच।  थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने में लगी रही। अधिकारियों के पहुंचने पर मुआवजा का आश्वासन दिया गया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts