हाथरस कांड में बाबा का झूठ सबके सामने आया 

भगदड़ के वक्त वहीं था बाबा, CCTV से खुली पोल

 हाथरस,एजेंसी। हाथरस कांड में मौत के जिम्मेदार बाबा का सबसे बड़ा झूठ सामने आया है।जो बाबा बता रहा था कि वह हादसे से पहले कार्यक्रम से निकल चुका था। पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज में बाबा की पोल खोलती दिखाई दे रही है। बकायदा बाबा के काफिले को निकालने के उसके सुरक्षा गार्ड पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खडे है। तभी बाबा का काफिला गुजरता है। पुलिस व सुरक्षा एजेसियों के लिए यह अहम सुराग है। अब देखना यह है बाबा पर सरकार की ओर कब कार्रवाई की जाएगी। 

हाथरस कांड के बाद नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा ने कहा था कि वह हादसे से बहुत पहले कार्यक्रम से जा चुका था. तथाकथित बाबा के इस झूठ का पर्दाफाश घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने किया है। हादसे के बाद भोले बाबा का काफिला गुजरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है।

 हाथरस जिले की सिकन्दराराऊ तहसील के गांव फुलरई में नारायण साकार विश्व हरि के सत्संग समापन के दौरान मची भगदड़ मामले में कथित भोले बाबा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो फुटेज भोले बाबा के झूठ को बेनकाब कर रहा है। हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज में बाबा का काफिला मैनपुरी की ओर गुजरते दिख रहा है। काफिला सुरक्षित निकालने के लिए सेवादारों द्वारा ह्यूमेन चैन बनाई गई है।पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाबा का काफिला रिकॉर्ड हुआ है।पहले काले ड्रेस में बाबा के कमांडो बुलेट से उसे एस्कार्ट कर रहे थे, इनकी संख्या 1 दर्जन से अधिक थी. उनके पीछे सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार में बैठा भोले बाबा जाते हुए दिख रहा है। काफिला गुजरने के बाद भक्तों की भीड़ पीछे-पीछे नजर आ रही है।

हादसे के बाद भोले बाबा ने जारी किया था बयान

हादसे को लेकर नारायण साकार विश्व हरी उर्फ भोले बाबा ने दुःख जताते हुए एक लिखित बयान जारी किया था. बाबा ने कहा था कि हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हैं. बाबा ने आगे लिखा था कि जब समागम में भगदड़ हुई, उस वक्त वह वहां नहीं थे. वह तो पहले ही निकल चुके थे. उन्होंने बयान में लिखा था कि समागम और सत्संग के बाद अराजकतत्वों ने जिस तरह का काम किया है, उन पर कानूनी एक्शन के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह को आधिकारिक तौर पर अधिकृत किया है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts