करंट लगने से कावड़िए की मौत
बल्ली पर लगी ग्रील करंट उतरने से हुआ हादसा
मेरठ। गुरुवार को मोदीपुरम फेस वन एम 7 मकान मार्किट के सामने सुबह नरेश लखानी के कावड़ शिविर में पंखे में करंट उतरने के कारण देहली उत्तम नगर के रहने वाले कांवड़िया प्रदीप कुमार की बिजली का करंट लगने मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
कावड़ शिविर के लोगों का कहना है कि कावड़िया प्रदीप कुमार आज सुबह 4:00 बजे नाहाकर शिविर में आराम करने के लिए आया था ओर वह बल्ली पर बंधी पंखे की ग्रिल को खींचकर अपने तरफ पखे को कर रहा था तभी उसी दौरान ग्रीन में करंट उतर आया और उसके कंरट लग गया था।
घटनास्थल पर प्रशासन के लोग पहुंच गये है और और कावड़िया के परिजनों को सूचना दे दी है और उसके शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है ।
No comments:
Post a Comment