सुभारती साइंस कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन
मेरठ।स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में “वर्क एथिक्स एवं कोड ऑफ कन्डक्ट” विषय पर व्याख्यान का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ साइंस कॉलेज की डीन प्रो. डॉ. रेनू मावी, व मुख्य वक्ता डॉ. प्रो. आर. के. घई डीन मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स कॉलेज एवं सभी विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम संचालिका मानवी चौधरी द्वारा प्रो.आर. के. घई का परिचय उद्बोधन दिया गया।
प्रो.आर के घई ने अपने व्याख्यान में विषय के अनुसार सभी प्रकार के संस्थान एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के वर्क एथिक्स एवं कोड ऑफ कंडक्ट का परिचय साइंस कॉलेज के प्रध्यापकगणों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। व्याख्यान के पश्चात् सभागार में उपस्थ्ति सभी श्रोताओं द्वारा व्याख्यान की प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम डॉ.अंकित कुमार गोयल के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मिस मानवी चौधरी, सभी विभागाध्यक्षां व सभी अध्यापको व सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment