मेरी सबसे बड़ी खासियत है सादगी : शुभांगी अत्रे


मुंबई । 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे असल जिंदगी मे काफी सुलझी हुई इंसान हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब खुद को जानने की बात आती है, तो वह अपने आप में बहुत कॉन्फिडेंट हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कहूंगी कि मेरी सबसे बड़ी खासियत मेरी सादगी, बच्चों जैसा नेचर और खुशमिजाजी है। मैं सीधी-सादी, हमेशा कुछ जानने की इच्छा रखने वाली और बहुत पॉजिटिव इंसान हूं। मैं खुद को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मैं कंफ्यूज नहीं होती, मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और उस पर खरी उतरती हूं।"
शुभांगी ने कहा कि वह कुछ हालातों में काफी सतर्क रहती है। उन्होंने कहा, ''मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं। मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखती हूं कि मैं अपनी बातें कितनी और कहां शेयर करूं। हर कोई मुझे अच्छी तरह से नहीं जानता, और लोगों के अपने परसेप्शन हो सकते हैं, इसलिए मैं हर किसी के सामने खुल नहीं सकती। मेरा एक बहुत ही क्लोज सर्कल है, और मैं उनके साथ बहुत ही फ्री रहती हूं।''
'भाबीजी घर पर हैं' शो एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts