खाकी की हनक
चूर होमगार्ड के जवान ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर की तोड़-फोड़
हापुड़ । सिंभावली थाना क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया में खाकी की हनक में चूर एक होमगार्ड के जवान के द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करते हुए घर में रखे सामान को बुरी तरह से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया।जिसको लेकर पीड़िता महिला ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग।
सिंभावली थाना क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया निवासी महिला चित्रा पत्नी सुबोध कौशिक ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया गया है कि सिंभावली थाने की लेपर्ड पर तैनात होमगार्ड के जवान धनंजय कुमार के द्वारा पीड़िता के अमरूद के पेड़ से एक महिला के द्वारा अमरूद तोड़ने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में धनंजय कुमार ने बाथरूम में नहा रही पीड़िता को बाहर खींच कर लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उसके साथ मारपीट की और घर में रखे सामान को तोड़फोड़ मचाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया। देखने योग्य बात यह है कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर खाकी खाकी के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है। चूंकि जनता जनार्दन की रक्षा के लिए पहनी गई।खाकी वर्दी ही रक्षक की जगह बनी भक्षक।
No comments:
Post a Comment