प्रेम प्रसंग और हत्या मामले में दरोगा निलंबित 

मेरठ में 3 दिन तक रिपोर्ट लिखाने के लिए भटकते रहे परिजन

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में युवक की मुरादनगर में हत्या की शव मिलने के मामले में आखिरकार पुलिस की लापरवाही सामने निकल कर सामने आ ही गयी है। कप्तान रोहित सजवाण ने इस में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया है। साथ ही दरोगा के खिलाफ भी जांच बैठा दी गयी है।  दरोगा पर लापरवाही बरतने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिसबिहेव का भी आरोप है।
बता दें लाखन सिंह के परिजनों ने 5 दिन पहले हाइवे चौकी पर कुछ लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दी थी। लेकिन चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने मामला सरधना थाना क्षेत्र का बताते हुए छोड़ दिया। परिवार को धमकाकर भगा दिया।
परिजनों ने हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया साथ ही दरोगा के व्यवहार से जुड़ी वीडियो एसएसपी को दिखाई। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ शुचिता सिंह को सौंपी थी। पहले भी चौकी प्रभारी के खिलाफ तमाम शिकायतें मिल चुकी हैं। सवाल उठता है। अगर इस तरह की कार्रवाई थाना स्तर से की जाती तो लाखन की जान को बचाया जा सकता  था। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts