कैम्प लगा कर खोजे जा रहे हैं नये टीबी मरीज

 पोर्टेबल एक्स रे मशीन से मिल रही मदद

जिले में अब मिले 6289 टीबी मरीज 

 मेरठ।  जिले में टीबी उन्मूलन के लिए नये टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें इलाज व सरकारी सुविधाओं से जोड़ने पर विशेष जोर है। इसी कड़ी में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैम्प लगा कर नये टीबी मरीज खोजे जा रहे हैं। इन कैम्प में पोर्टेबेल एक्स रे मशीन से मौके पर ही टीबी जांच की सुविधा मिल रही है, साथ ही बलगम से भी जांच कराई जा रही है। जिले में जनवरी से लेकर अब तक 6289 टीबी मरीज खोजे जा चुके है। जिनका उपचार किया जा रहा है। 

 जिला क्षय रोग अधिकारी डा ़ गुलशन राय ने बताया में देश को 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहा है। जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी के अतिरिक्त जिला अस्पताल , मेडिकल कालेज में समय -समय पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया जनवरी से लेकर मई माह तक 6289 टीबी मरीज मिल चुके है। जिसमें से सरकारी अस्पताल द्वारा अब तक 3018 ओर प्राइवेट चिकित्सक व अस्पतालों द्वारा 3271 टीबी मरीज खोजे जा  चुके है। गत वर्ष विभाग की ओर से 16411 टीबी मरीज खोजे गये थे। जिसमें से सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा 8325 ओर प्राइवेट अस्पताल व चिकित्सकों द्वारा 8086 मरीज खोजे गये । जिसका उपचार विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। 

नये टीबी मरीजों को मिलती है यह सुविधा

 सरकारी प्रावधानों के अनुसार जांच व इलाज

 निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज चलने तक खाते में 500 रुपये प्रति माह की दर से

 निकट सम्पर्कियों की टीबी जांच और बचाव की दवा का सेवन

 टीबी की सीबीनॉट जांच। साथ में मधुमेह और एचआईवी की जांच

 सम्पूर्ण दवा और परामर्श

यह लक्षण दिखे तो कराएं जांच

अगर दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, सीने में दर्द, बलगम में खून आना, शाम को पसीने के साथ बुखार, भूख न लगना, तेजी से वजन गिरने जैसे लक्षण हो तो जांच अवश्य करवाना चाहिए


No comments:

Post a Comment

Popular Posts