सोनाक्षी-जहीर की शादी की उल्टी गिनती शुरू

- 19 जून को संगीत सेरेमनी !
मुंबई। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी करने जा रही हैं। इस बीच खबर है कि कपल का संगीत सेरेमनी 19 जून को मुंबई में होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका म्यूजिक सेरेमनी 19 जून को मुंबई में होगा। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर कई इवेंट्स में साथ में नजर आते हैं।
बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म 'डबल एक्सएल' में भी साथ काम किया था। इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में थीं।
उनके रिश्ते की अफवाहें 2022 में तब फैलने लगीं जब जहीर ने सोशल मीडिया पर 'आई लव यू' लिखा, जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, 'लव यू।'
खबर है कि दोनों अपनी इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं, इसलिए गुपचुप तरीके से सारी तैयारियां हो रही हैं। वेडिंग वेन्यू मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन-एट द टॉप तय किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts