पुलिस अधिकारियों की तत्पर्रता से बची प्रोफेसर की जान
फेसबुक लाइव पर सुसाइड करते ट्रेन से कटने जा रहा था प्रोफेसर
लखनऊ से हेडक्वार्टर से भेजी गयी प्रोफयर की लाइव लोकेशन
मेरठ। सोशल मीडिया से एक ओर नुकसान दायक साबित हो रहा है। लेकिन इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है। मेरठ। पुलिस के अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ के चलते एक प्रोफेसर को बचा लिया जो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई की ओर हर ओर तारीफ हो रही है।
मेरठ कॉलेज में प्रोफेसर घरेलू कलह से तंग आकर सुसाइड करने जा रहा था। सुसाइड करने से पहले प्रोफेसर ने फेसबुक लाइव चालू कर दिया। वो फेसबुक लाइव पर आकर सुसाइड कर रहा था। तभी पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ ने उसकी जानकारी देख ली। लखनऊ से फौरन सूचना स्थानीय पुलिस और जीआरपी को दी गई। जहां पुलिस और जीआरपी ने मिलकर तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित बचा लिया।फेसबुक लाइव का पुलिस मुख्यालय लखनऊ से लोकेशन व व्यक्ति का पता लगाकर तत्काल थाना सदर बाजार पुलिस, थाना सिविल लाईन पुलिस व थाना प्रभारी जीआरपी मेरठ को सूचना दी गयी। तुरंत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रोका। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा पीडित व्यक्ति की काउसिंलिंग की गयी, आत्महत्या के कारण का पता लगाया गया, जिसमें पीडित व्यक्ति ने आत्महत्या का कारण परिवारिक समस्या बताया है।प्रोफेसर ने पूछताछ में बताया कि पत्नी से कुछ अनबन हुई थी। इसके बाद वो मायके चली गई और वापस नहीं आ रही। इसी घरेलू विवाद के कारण मैं सुसाइड करने जा रहा था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रोफेसर को बचा लिया गया है उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सही सलामत घर भेजा गया है। दोनों की काउंसिलिंग कराकर मैटर शॉर्टआउट कराने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment