शहर में निकली कांग्रेस की धन्यावाद यात्रा निकाली
मेरठ । कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सभी जिला व शहर कांग्रेस कमेटीया 11 जून से 15 जून तक सभी विधानसभाओं मेंं धन्यवाद यात्राएं निकाल रही है ।
मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व मे शहीद स्मारक से धन्यवाद यात्रा आरम्भ हुई।सभी कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले अमर शहीदों की पावन स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के वीर सपूतों को याद किया । यात्रा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मेरठ प्रभारी बिजेन्दर यादव रहे ।यात्रा शहीद स्मारक से होते हुए मेरठ महानगर की तीनों विधानसभा से होते हुए गुजरी यात्रा का समापन दक्षिण विधानसभा के कुटी चौराहे पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद समापन हुआ।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि देश और खासकर उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का हम कांग्रेस जन धन्यवाद करते कि देश और प्रदेश के सभी मतदाओं ने इंडिया गठबंधन को अपना कीमती वोट देकर इतना बड़ा जन समर्थन दिया इसके लिए कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता की आभारी है।और भविष्य में कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका मिला तो देश की जनता से किये हुए वादे पूरे किए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस जन अभी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाये।
शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के आपसी मतभेद अभी से आने शुरू हो गये है। धन्यवाद यात्रा में डॉ यूसुफ कुरैशी, प्रदेश सचिव रंजन शर्मा, योगी जाटव,मनिंदर सूद,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,धूम सिंह गुजर, अनिल देव त्यागी, किरण बाला,राजेंद्र जाटव,शहर सेवा दल अध्यक्ष अमित गोयल, यासर सैफी, डॉ अशोक आर्य, बाबू चमन लाल राजेंद्र,बबीता गुजर, किरण बाला, राहला बेगम, बबली देवी,सुनीता सिंह,राकेश मिश्रा, राहत चौहान,प्रसाद हुन, राज केसरी, मासूम असगर,प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमित विकल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मुस्तज़ाफ़ चौधरी, फरान चौधरी, नईम राणा, युसूफ, ब्रजराज सिंह, समसुद्दीन चौधरी,मतीन,अंसारी, इकराम अंसारी,राजू यादव, अंसार अहमद, फुरकान अंसारी, राजा अथर, संजीदा खान, इरशाद पुट्टी, राजू यादव, डॉ संजीव अग्रवाल, सरफराज अंसारी, इरशाद अंसारी, सुनीता मंडल, मुकेश वर्मा, संजय वर्मा,डॉ प्रभात गौतम, दीन मोहम्मद, सरताज अहमद, सलीम पठान, शक्ति सिंह, मेहरुद्दीन चौधरी, फिरोज रिजवी, बबली देवी,सुनीता सिंह,इरशाद पार्षद, हां जी इशरत, सादिक भारती, तेजपाल दबाका, केडी शर्मा, तनवीर ईलाही,आदि उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment