विपिन टांडा बने मेरठ के नये एसएसपी
एसएसपी राेहित सजवान को सहारनपुर भेजा
मेरठ। लोकसभा चुनाव के बाद शासन पर ट्रास्ंफर एक्सप्रेस जारी है। मंगलवार को शासन ने 8 आईपीएस अधिकारी का स्थानान्तरण कर दिया। मेरठ में एसएसपी के पद पर तैनात रोहित सजवान को सहारनपुर भेजा गया है। जबकि वहां पर तैनात विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है।
2012 बैंच के आईपीएस विपिन टांडा काफी तेज तर्रार माने जाते है। सहारनपुर में रहते हुए उन्होंने अपराध पर काफी हद तक लगाम लगा दी थी। लोकसभा चुनाव के बाद मेरठ में अपराधों की बाढ़ आ गयी थी। इसकी गुंज शासन तक भी पहुंची। यह अंदेशा जताया जा रहा था। इसी आईपीएस अधिकारियों में बदलाव हो सकता है। जिन अधिकारी के स्थानान्तरण हुएहै। उसमें मुरादाबाद में तैनात हेमराज मीणा को एसपी आजमगढ़ , बरेली में तैनात घुले सुशील चन्द्रभान को लखनऊ एसटीएफ का एसएसपी , आजमगढ़ में एसपी के पद तैनात अनुराग आर्य को बरेली की एसएसपी बनाया गया है। प्रतापगढ़ में एसपी के पद तैनात सतपाल को मुदारादाबाद का एसएसपी, चंदौली के एसपी डा. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। आगरा रेलवे में एसपी के पद तैनात आदित्य लांग्हे काे एसपी चंदैाली बनाया गया है। जबकि सहारनपुर मे तैनात विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment