अवैध कालोनी के  खिलाफ  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही  जारी 

लिसाड़ी गेट व लाेहिया नगर क्षेत्र में चला एमडीए का बुलडेाजर 

 मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध काॅलोनियेां के खिलाफ अभियान जारी है। सोमवार को एमडीए की टीम ने लिसाडी गेट क्षेत्र व लोहिया नगर क्षेत्र में अवैध निमाणों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दारौन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। 

 खसरा सख्या-352 व 353 ग्राम लिसाडी बजौट पर  मोहम्मद नईमुददीन , शहजाद सैफी हनीफ, मौ. आदिल सुईउददीन इरशाद आदि प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग-3000.00 वर्ग गज अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु विकास कार्य किया जा रहा था । एमडीए की टीम ने  स्थल पर अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल व अवैध सडको को ध्वस्त कर दिया गया।

थाना लोहिया नगर के पीर रोड जामिया रेजीडेन्सी के सामने बिजली बम्बा बाईपास मेरठ पर राहुल चौधरी, मौहम्मद मेहराज द्वारा प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत्त कराये लगभग-10000.00 वर्ग गज अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु विकास कार्य किया जा रहा था  इस दौरान टीम ने स्थल पर अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल व अवैध सडको को ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान लोहिया नगर व लिसाड़ी गेट थाना पुलिस एमडीए की ओर से अर्पित यादव (प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन) समस्त उप-प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण प्रवर्तन खण्ड के समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts