सुपर 8 में भारत ने अफगानिस्तान को धोया
नई दिल्ली।टीम इंडिया का टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में 47 रन से विजयी परचम फहराया। भारत ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में 182 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (26) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान (19), गुलबदीन नायब (17), और मोहम्मद नबी (14), नूर अहमद (12) और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन का योगदान दिया। इब्राहिम जादरान (8) और हजरतुल्लाह जजई (2) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने भी तीन शिकार किए। कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतने के बाद 8 विकेट पर 181 रन जुटाए। सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (8) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली (24) ने दूसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत (20) के साथ 43 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे (10) का बल्ला नहीं चला। सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या (32) के संग पांचवें विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी की। सूर्या 17वें और हार्दिक 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। रविंद्र जडेजा ने 7 और अक्षर पटेल ने 12 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान और फजलहक फारूकी ने तीन-तीन विकेट लिए। नवीन उल हक को एक विकेट मिला।


No comments:
Post a Comment