पापा ने मोबाइल चलाने से मना किया तो 14 साल के किशोर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर दी जान 

मेरठ। थाना बहसूमा के रामराज गांव में पिता के द्वारा किशोर को फोन चलाने के लिए मना किया तो किशोर ने रात में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। इसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

 गांव रामराज के मायानगरी मोहल्ले में 10वीं के छात्र अंगद ने पिता नितिन चौधरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड किया है। उसकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसमें बच्चे ने परिवार के उसे प्यार न करने की बात लिखी है। पिता नितिन चौधरी ट्रांसपोर्टर हैं। इन दिनों कारोबार के सिलसिले में कनाडा गए हुए हैं। नितिन के बड़े बेटे अंगद ने सुसाइड कर लिया।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे की बॉडी बेड पर पड़ी थी। चारों ओर किताबें बिखरी थी, मानो पढ़ते-पढ़ते उसने यह कदम उठाया है। अलमारी खुली थी, जिसमें पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर रखी रहती है। बच्चे के हाथ में रिवाल्वर भी मिली है। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने पिता के प्यार न करने, मोबाइल चलाने पर डांटने और बाइक ने देने की बातें लिखी हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts