शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ' 12 दिवसीय रियेक्ट जे एस कार्यशाला ' का समापन 

मेरठ।  शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विभाग  ने आज 10 जून  2024 को यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर  में ' रियेक्ट जे एस कार्यशाला  ' का समापन समारोह  किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था  वेब डेवलपर्स और प्रोग्रामर्स को प्रेरित करना  है जो आधुनिक वेब विकास की दुनिया में नवीनतम तकनीकों और उपकरणों के बारे में जानना चाहते हैं।

कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर अविनव पाठक ने बताया की कैसे रीएक्ट जेएस, जो कि फेसबुक द्वारा विकसित एक फ्रंट-एंड लाइब्रेरी है, आज की तारीख में वेब विकास के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य प्रतिभागियों को रीएक्ट जेएस के मूल सिद्धांतों, उपयोग के मामलों और इसे अपने प्रोजेक्ट्स में कैसे इम्प्लीमेंट किया जाए, इस पर गहन जानकारी प्रदान करना है।इस कार्यशाला का मुख्य आधार रीएक्ट जेएस का परिचय और बुनियादी जानकारी, कॉम्पोनेन्ट आधारित आर्किटेक्चर, स्टेट और प्रॉप्स का उपयोग, रीयल-टाइम प्रोजेक्ट डेमो और हैंड्स-ऑन अभ्यास, प्रश्न-उत्तर सत्र रहे 

इस अवसर पर शोभित विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार त्यागी एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशिका  प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी ने सभी छात्र एवं छात्रों  को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की इस वर्कशॉप में शामिल होकर, प्रतिभागी वेब विकास की नवीनतम प्रवृत्तियों को समझने और उन्हें अपने कार्य में लागू करने की क्षमता प्राप्त की है 

इस सफल कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों को उनके सहयोग और उत्साह के लिए धन्यवाद दिया गया . इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक राजेश  पांडेय, राजीव कुमार ,विजय माहेश्वरी, ममता बनसल सुरभि सरोहा , निम्रा , शिखा आदि उपस्थित रहे और उन्होंने उम्मीद जताई गयी कि इस तरह की और भी तकनीकी गतिविधियों का आयोजन आगे और भी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts