अवैध आरा मशीनों के खिलाफ वन विभाग ने चलाया अभियान
मेरठ। मंगलवार को वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान तीन मशीन चलती मिली। वन विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी को सीज करते हुए आरा मशीनों संचालकां के खिलाफ कार्रवाई की।
प्राप्त सूचना के आधार पर नूर नगर, लिसाड़ी रोड पर सुश्री अंशु चावला उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ द्वारा अवैध आरा मशीनों पर छापेमार की कार्यवाही की गई, छापे के दौरान उक्त क्षेत्र में मौके पर तीन अवैध आरा मशीनों का संचालन होता पाया गया ।उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मौके पर रेंज अधिकारी मेरठ को बुलवाकर उक्त तीनो अवैध मशीनों को उखड़वाकर विभागीय अभिरक्षा में लिया गया, तीनो आरा मशीने अतीक , गुलफाम दीवान, मुख्त्यारकी बताई जा रही है, जो कार्यवाही के दौरान मौके से फरार हो गए, तथा मौके पर मिली लकड़ी को भी सीज कराकर अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कराई गई।इस संबंध में प्रभागीय निदेशक मेरठ द्वारा बताया गया कि आगे भी इसी प्रकार की छापे की कार्यवाही कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment