गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीज का आंकड़ा पांच हजार के पार

मेरठ। मेरठ में गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज और पीएल शर्मा जिला अस्पताल में एक दिन में 5001 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं। इनमें जिला अस्पताल में 1398 और मेडिकल कॉलेज में 3603 मरीज आए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बढ़ती गर्मी सेहत के लिए हानिकारक है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि ओपीडी और आपातकालीन चिकित्सा विभाग में मरीजों की वृद्धि हो रही है। ज्यादातर रोगी शरीर के तापमान में वृद्धि, सुस्ती, कमजोरी और मुंह सूखने जैसे लक्षणों के साथ आ रहे हैं।

हीट स्ट्रोक को लेकर लापरवाही खतरनाक हो सकती है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि लू-गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए बुजुर्गों और छोटे बच्चों को लंबे समय तक धूप में रहने से बचना चाहिए।

इससे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। आपातकालीन चिकित्सा विभाग में गर्मी से संबंधित समस्याओं वाले रोगियों में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। इनमें अधिकांश मरीज बुजुर्ग या फिर वे लोग हैं जिन्हें क्रोनिक श्वसन, हृदय और किडनी की बीमारियां हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts