विद्युत हानियों को न्यूनतम करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन 

  मेरठ। डिस्काम मुख्याल पर आर.डी.एस.एस. योजना के अन्तर्गत विद्युत लाईन हानियों न्यूनतम करने एवं ए.सी.एस. ए.आर.आर. गैप को कम करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । 

प्रबन्ध निदेशक,ईशा दुहन  के निर्देशन एंव  संजय जैन निदेशक (वा०) की अध्यक्षता में शनिवार डिस्काम मुख्यालय मेरठ पर ऑन लाईन कामर्शियल स्टेटमेन्ट (सीएस-3 सीएस-4) को भरने की प्रक्रिया के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे लगभग 209 अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता (वि०) एवं लेखा संवर्ग से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आरडीएसएस (रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना के अन्तर्गत विद्युत लाईन हानियों तथा औसत आपूर्ति मूल्य एवं औसत राजस्व वसूली (एसीएस-एआरआर) का गैप शून्य किये जाना है।

प्रशिक्षण कार्यकम में विशेषज्ञों द्वारा पीपीटी प्रटेशन द्वारा बताया गया कि विद्युत लाईन हानियो एवं एसएस-एआरआर गैप की वास्तविक स्थिति जानने हेतु आवश्यक है कि सीएस-3-सीएस-4 के आकडे सही हों एवं वास्तविकता को परिलक्षित कर रहे हों। कार्यशाला मे उपस्थित क्षेत्रीय अधिकारियों को आनलाईन सीएस-3 सीएस-4 मे आंकडे भरने की पूर्ण जानकारी दी गयी एवं खंड, मण्डल, क्षेत्र के अभियन्ता संवर्ग व लेखा संवर्ग से संबंधित अधिकारियों को सीएस-3 सीएस-4 की महत्ता की विस्तृत जानकारी साझा की गयी। कार्यशाला के अन्त मे प्रशिक्षण के संबंध में एक सूक्ष्म परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौके पर आनलाईन आंकडे भरने से संबंधित वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वरा बताया गया कि यह प्रशिक्षण आडीएसएस योजना के अर्न्तगत कामर्शियल स्टेटमेन्ट (सीएस-3 सीएस-4) को भरने की दक्षता हासिल करने का प्रथम चरण है आगे भी इस महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण हेतू कार्यशाला का आयोजना किया जाता रहेगा।

कार्यशाला मे डिस्काम मुख्यालय से  ए.के. वर्मा मुख्य अभियन्ता (वा०), राजीव अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता (वा०),  रवि कुमार अधिशासी अभियन्ता,  अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता, आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts