आरक्षण में सेंध लगाने वालों की जमानत जब्त करा देंः सीएम योगी

गोंडा (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा में एक चुनावी जनसभा का चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं ये वही लोग है जो राम को काल्पनिक बताया है। उन्होंने क्या ये लोग राम मंदिर बनवा पाते? उन्होंने कहा कि ये लोगों ने आप के आरक्षण में सेंधमारी करके दूसरों को  देना चाहते है। ऐसे लोगों की जमानत जब्त कराएं।
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है जिसमें रामभक्तों की जीत सुनिश्चित है।  बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा क्षेत्र के रेहरा बाजार में गोण्डा लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुये योगी ने कहा ‘‘ अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर रामलला विराजमान की रणनीति बलरामपुर जिले में ही 1949 में बनायी गयी थी इसलिए सही मायने में रामलला पर पहला हक बलरामपुर जिले का है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि कांग्रेस और सपा के वश की बात रामलला का मंदिर बनाना नहीं था क्योंकि वे रामद्रोही है। रामलला विराजमान का कार्य सिफर् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में ही संभव था और ये ताकत जनता ने भाजपा को दी है। योगी ने कहा कि जनबल से ही असंभव कार्य भी संभव हो रहे है। रामलला विराजमान केवल हमारी पीढ़ी ही नही बल्कि भावी पीढि़यों और परलोक में पूर्वजो के संकल्प की पूर्ति है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण लोक परलोक दोनो के लिए पुण्य की भागीदारी है।
योगी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव के पूरे हुये चार चरणों मे 285 सीटों पर मतदान हो चुका है और सम्पूर्ण देश मे बस एक ही नारा गूंज रहा कि अबकी बार, चार सौ के पास एक बार फिर मोदी सरकार। ये चुनाव रामद्रोहियों और रामभक्तों के बीच है। जो रामविरोधी है वो राष्ट्र विरोधी भी है  आतंक को प्रोत्साहित करने वाले लोग हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts